enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश घटिया निर्माणकार्य देख मंत्री हुयीं नाराज, लोकार्पण करने से किया इंकार

घटिया निर्माणकार्य देख मंत्री हुयीं नाराज, लोकार्पण करने से किया इंकार

शिवपुरी(ईन्यूज़ एमपी)-जिले में प्राचीन गुरु गोरखनाथ मंदिर पर धर्मशाला निर्माण व अन्य कार्यों का लोकार्पण करने पहुंची खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया घटिया निर्माण कार्य को देख नाराज हो गयीं। खेल मंत्री ने कड़े शब्दों में अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर जल्द से जल्द सही काम पूरा किया जाए। खेल मंत्री को इससे सम्बंधित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करना था लेकिन खेल मंत्री ने इससे साफ इंकार कर दिया।

नाराज मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्माण कार्य से जुड़े अफसरों को लताड़ लगाते हुए कहा कि मैंने पहले भी यहां पर सही काम करने के निर्देश दिए थे इसके बाद भी गुणवत्ता नहीं सुधारी गई। इसके बाद कलेक्टर तरूण राठी ने खेल मंत्री को आश्वासन दिया कि धर्मशाला निर्माण सहित मंदिर काम में जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द दुरूस्त किया जाएगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद खेल मंत्री ने यहां पर लोकार्पण किया।

Share:

Leave a Comment