रीवा(ईन्यूज़ एमपी)-स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की तैयारी हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र.शासन भोपाल द्वारा संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति व्यवहार, परिवर्तन व जन जागरूकता के लिये जानकारी व समझाइस दी गयी| कार्यक्रम में उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल, रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर ममता गुप्ता, कमिश्नर एस.के. पाल, नगर निगम आयुक्त रीवा, सतना, सिंगरौली, नगरीय प्रशासन भोपाल के अधिकारी उपस्थित थे।