भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-मध्य प्रदेश में 43 नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में बीजेपी को 26 निकायों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस 14 सीटों में काबिज हुयी है तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन निकायों पर कब्जा जमाया है| बीजेपी ने झाबुआ के राणापुर, थांदला और पेटलावद में जीत हासिल की। आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर, बुरहानुपर के नेपानगर, खंडवा के छनेरा, खरगोन के मंडलेश्वर, सतना के जैतवार, ग्वालियर के डबरा, शहडोल के बुढार, जयसिंहनगर और शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर के कोतमा, बैतूल के चिचोली में भाजपा को जीत हासिल हुयी है। वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस ने डिंडौरी के शहपुरा, छिंदवाडा़ के मोहगांव हवेली, सौंसर और जुन्नारदेव, खरगोन के सनावद और महेश्वर, झाबुआ नगर पालिका परिषद की डोडिया में विजयी हुयी है| जैसा की ज्ञात है 43 नगरीय निकायों के लिए 11 अगस्त को मतदान हुआ था जिसमें लगभग आठ लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 161 और पार्षद पद के 2,133 उम्मीदवार मैदान में थे| बर्तमान राजनैतिक हालातों पर अगर नजर डालें तो एक बार फिर लोगों का भाजपा से मोह भंग नहीं हो सका है| नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जहाँ जादू चला, वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस के बरिष्ठ नेता अजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ, अरुण यादव जैसे राजनैतिक हस्तिओं की किसान हितैषी मुहीम के चलते एक कांग्रेस एक तिहाई बहुमत हांसिल कर सकी|