enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बच्ची के अपहरणकर्ता जल्द होंगे गिरफ्तार: अनुराग सुजानीया

बच्ची के अपहरणकर्ता जल्द होंगे गिरफ्तार: अनुराग सुजानीया

मुरैना(ईन्यूज एमपी)-जिले की अम्बाह तहसील के रूअर गांव से अपर्हत हुई 6 साल की बच्ची लक्ष्मी पुत्री भूपेंद्र सिंह तोमर के बारे पुलिस की सर्चिंग जारी है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानीया ने जानकारी में बताया कि कुछ जगह बच्ची से सम्बंधित क्लू मिले हैं। जिसके आधार पर तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस को कामयाबी मिलेगी । गुरुवार को पुलिस पार्टीयों ने अलग अलग राज्यों में जाकर सेर्चिँग की। एएसपी सुजानीया ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर , बसेडी वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा तथा अन्य जिलों में बच्ची के अपहरणकर्ताओं की तलाश की है।

Share:

Leave a Comment