enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मठेपुरा गांव में पक्षी प्रेमियों का आयोजन..

मठेपुरा गांव में पक्षी प्रेमियों का आयोजन..

श्योपुर। (ईन्यूज़ एमपी) जिला मुख्यालय से सटे ग्राम मठेपुरा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के बेनरतले पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने की मंशा से ग्राम में स्थान स्थान पर पेडों पर संकोरे टांगे गये। समिति द्वारा गर्मी को देखते हुए प्यासे पंछियों को पानी पीने के लिए सकोरे टांगते हुए उन्हें प्रतिदिन भरने का संकल्प भी व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला समन्वयक नेहा कुशवाह, विकासखंड समन्वयक शाहीन परवीन, समाजसेवी कैलाश पाराशर ,राजबहादुर मारू, दिनेश, पूर्व सरपंच बद्री लाल मीणा, इंजीनियर रामदेव माहौर, अविनाश माहौर ,सत्यनारायण माहौर,भगवान दास माहौर,ललित माहौर,सतीश माहौर, रामलखन माहौर,हरीसिंह मीणा आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश पाराशर ने कहा कि समाज में सेवा के लिए किसी दिखावे की नहीं बल्कि भावों की जरूरत होती है। भाव अगर मन में सेवा का है तो कोई भी काम आसान नहीं हैं, इसलिए समाज के लिए आगे बढकर काम करें। बैठक में मुख्य अतिथि नेहा सिंह ने कहा कि प्रस्फुटन समिति के सदस्य निश्चित ही समाज में मूल्य आधारित कार्यों के माध्यम से समाज के लिए स्तम्भ स्वरूप काम कर रहे हैं, जिले में सबसे अच्छे कार्य करने वाली समितियों में मठेपुरा का नाम भी शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment