enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बसैया माता की भक्ति में लीन महिला ने हाथों में उगाए ज्वारे...

बसैया माता की भक्ति में लीन महिला ने हाथों में उगाए ज्वारे...

श्योपुर। (ईन्यूज़ एमपी)- शहर में शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र पर्व को भक्तों द्वारा बडे ही अद्भुत तरीके से मनाया जा रहा है,जिसके लिए कई भक्तों द्वारा जहां पैदल यात्रा कर मां कैलादेवी, दुर्गापुरी माता के लिए दर्शनों के लिए जा रहे हैं तो कई भक्तों द्वारा घरों में घट स्थापना कर माता की भक्ति में तल्लीन है। इसी प्रकार माता की भक्ति में लीन एक महिला द्वारा अपने हाथों में गेंहू के ज्वारे उगाकर शक्ति स्वरूपा मां बसैया वाली की आराधना की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक ७ में रहने वाली राधा मंगल पत्नि राकेश मंगल द्वारा लगातार तीसरी बार हाथों में ज्वारे उगाते हुए अपनी भक्ति को प्रकट किया जा रहा है। इस दौरान खाना-पीना छोडते हुए निर्जला व्रत भी रखा जा रहा है। इस व्रत में आचार्य गोविन्द शर्मा सहित सहयोगी ब्रह्मानंद जाट एवं भोला जाट आदि की सराहनीय भूमिका है।

Share:

Leave a Comment