खंडवा(ईन्यूज एमपी)- पिछले दो हफ़्तों से अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने आज मुख्य बाजार से कलेक्ट्रेट तक थाली बजाते हुए रैली निकाली और अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया । 8 मार्च से मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा और उनकी सहयोगी कार्यकर्ताओं ने आज पूरे शहर में थाली चम्मच बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट में भी प्रदर्शन किया। करीब आधे घंटे के नारेबाजी के बाद अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी नियिमित करने और 18000 सैलरी की मांग है सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर उनकी मांगे नही मानी जायगी तो लगातार आंदोलन करते रहेंगे। साथ ही इन्होंने कहा कि नियमित कर उनकी मांगें नही मानी गई तब चुनाव में भी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।