तराना/उज्जैन (ईन्यूज एमपी) -प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर गंभाीरता दिखाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को तल्ख लहजे में पुलिस अधिकारियो को आदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओ के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाया जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान आते ही प्रदेश पुलिस एक्टिव मोड़पर आ गई और प्रदेश भर में महिला अपराधो पर सख्ती बरती जाने लगी जिसके चलते गुरु वार को एसडीओपी के निर्देशन में तराना थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने मय दल वल के साथ नगर भ्रमण किया और नगर भर में गुंडो और मजनुओ के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई लोगो को गिरिफ्तार किया तराना नगर भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी ने कोचिंग सेंटरो स्कूलो के सामने खड़ेयुवाओ को समझाईश दी साथ ही नगर के अलग अलग जगह से 4 मजनुओ को पकड़कर दाखिले हवालात कियाइससे पहले सभी आरोपियो को तराना थाने के सामने कान पकडकर उठक बैठक लगवाई। अचानक हुई कार्यवाही के बाद तराना के गुंडो और मजनुओ में खौफ का माहौल निर्मित हो गया। उक्त कार्यवाही में तराना टीआई दिपक शेजवार के नेतृत्व में एसआई एस के चौहान आरक्षक विजेन्द्र बना अनिल यादव रूप सिंह सैनिक मदनलाल की सरहानी भूमिका रही चित्र एक में पुलिस की गिरफ्त में मनचले