enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रतलाम में भी गुंडा विरोधी अभियान जारी...

रतलाम में भी गुंडा विरोधी अभियान जारी...

रतलाम-(ईन्यूज एमपी)- गुंडा विरोधी अभियान के तहत अब मोहल्ले वालों से पूछकर उन्हे परेशान करने वालों को पकड़ेगी पुलिस, मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर पुलिस फीडबैक फार्म के माध्यम से लेगी जानकारी।

गुंडो-बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस अब थानो पर रिकार्डेड गुंडो के साथ ही नवांकुर गुंडों को भी पकड़ेगी। एसपी अमित सिंह के अनुसार इसके लिए पुलिस मोहल्ला समितियों की बैठक लेकर रहवासियो से गोपनीय फीडबैक फार्म भरवाकर उनके परेशान करने वालो की जानकारी लेगी और फीडबैक के आधार पर मोहल्लों में आंतक फैला रहे या परेशान कर रहे लोगो के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
जिला प्रशासन मिलकर कार्रवाई करेगा

Share:

Leave a Comment