शहडोल / बुढ़ार (ईन्यूज एमपी)- बुढ़ार से खैरहा जाने वाले रोड पर आज प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए जो रोड बाधित मकान सड़कों पर बने हुए थे व जिन्होंने शासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए सड़क से 50 मी दूरी पे अपने आवास नही बनाए थे उसे उनके ऊपर शासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण को तुड़वाया ज्ञात हो की बुढ़ार खैरहा मार्ग पर सरईकापा बुढ़ार से लगा हुआ गाँव है जिसके पहले हांथीडोल एक छोटा सा अवासरत क़स्बा है जिस पर सड़कों पर कई अवैध रूप से अतिक्रमण था इससे पहले धनपुरी नगरपालिका व प्रशासन के अधिकारीयों ने सबको सूचना के तौर बताया था की अपने अपने आवास को सब नियमनुसार व्यवस्थित कर ले लेकिन लोगों ने अनदेखा कर जिस कारण आज प्रशासन को बाध्य होके उन अतिक्रमणों को हटाना पड़ा।