enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रायसेन: लोकायुक्त टीमे ने मारा छापा...पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा...

रायसेन: लोकायुक्त टीमे ने मारा छापा...पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा...

रायसेन(ईन्यूज एमपी)- जिले की उदयपुरा तहसील के हल्का नम्बर 27 शोभापुर के पटवारी रतिराम मेहरा ने नामांतरण के नाम पर सुनील कुमार गुप्ता गडरवाड़ा से मॉगे थे 7 हजार रुपये ,पहली किस्त एक हजार देने के बाद दूसरी किस्त 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पटवारी रतिराम मेहरा पकड़ाया।लोकायुक्त के डीएसपी नवीन अवस्थी एव टीआई महेन्द्र सिंह कुल्हारा सहित लोकायुक्त की 12 सदस्यों की टीम ने उदयपुरा मे पटवारी रतिराम मेहरा को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

Share:

Leave a Comment