भोपाल(ईन्यूज एमपी)- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी हैं, कई नामों पर लोग अपने अपने हिसाब से दावदारी फिट कर रहे हैं । इससे पहले भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान को बदले जानें की खबरें आईं लेकिन वो केवल कोरी अफवाहें ही साबित हुईं। अब जब सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे से पहले ही ये खबरें मीडिया की सुर्खियां बनते दिखी की बीजेपी नेतृत्व में बड़ा बदलाव होने जा रहा है लेकिन ये बात कितनी सच है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।कुछ नाम हैं जिनके नामों की चर्चा ने जोर पकड़ा है,नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा और लाल सिंह आर्य के नामों की चर्चा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आ रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे माना जा रहा है कि दिल्ली में ही अध्यक्ष पद के नाम पर सहमति और मुहर लग सकती है।