इंदौर( ईन्यूज़ एमपी ) - राजेंद्र नगर-राऊ मेन रोड पर स्थित एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश पांच लाख रुपए ले उड़े। उन्होंने पहले एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटे और रुपए से भरी एटीएम ट्रे निकाल ली। वारदात की सूचना मेंटेनेंस और बैंक स्टाफ को कुछ समय बाद ही मिल गई थी लेकिन पुलिस को 15 घंटे बाद दी गई। इसके पहले भी राजेंद्र नगर व भंवरकुआं क्षेत्र में एटीएम से रुपए लूटने की तीन असफल वारदातें हो चुकी हैं। वारदात आईपीएस कॉलेज के ठीक सामने एचडीएफसी बैंक के एटीएम में हुई। एसपी पश्चिम विवेक सिंह ने बताया कि हेमंत तंवर निवासी नंदानगर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। तंवर सीएसएस कंपनी में सुपरवाइजर हैं। वे मशीन के मेंटेनेंस का काम देखते हैं। उन्हें गुरुवार सुबह सफाईकर्मी महेंद्र ने सूचना दी थी कि एटीएम के बाहर लगा शटर बंद है। सुपरवाइजर के कहने पर वह शटर उठाकर सफाई के लिए अंदर गया तो मशीन टूटी पड़ी थी। कांच के टुकड़े बिखरे थे। घबराकर उसने दोबारा सुपरवाइजर तंवर को फोन पर घटना की सूचना दी। पुलिस के अनुसार घटना बुधवार रात तीन से चार बजे के बीच की है।