भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश के शासकीय पेंशनधारी, जो जनवरी-16 के पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं, को सातवे वेतनमान का लाभ दिये जाने की मांग की है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के शासकीय पेंशनधारी जो वर्ष 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसको लेकर वे लंबे समय से आंदोलन कर सातवें वेतनमान के लाभ दिये जाने की मांग कर रहे हैं।