चित्रकूट( ईन्यूज़ एमपी ) - ग्राम लालपुर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में को बने हुए लगभग 50 वर्ष हो गये हैं। स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने से ग्रामीणों की यही लगा था कि हम लोगों को अब इलाज के लिये दूर का सफर नहीं करना पड़ेगा। लेकिन हालत यह है कि स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लटका हुआ है। इसकी वजह से ग्रामीणों को इलाज के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी संतोष तिवारी व राजेश गुप्ता ने बताया कि समस्या के संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हो सका। लालपुर से चित्रकूट की दूरी लगभग 35 किमी है। लालपुर में स्वास्थ्य सुविधा न होने से ग्रामीण चित्रकूट जाते हैं।