विदिशा (ईन्यूज एमपी)-аа कलेक्टर अनिल सुचारी के संज्ञान में लाया गया कि सागर जिले की बडी देवरी ग्राम मुडेरी के निवासी श्री केसाराम अहिरवार की मृत्यु मंगलवार को रेल्वे लाइन के किनारे हो गई थी पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक की पत्नी कृष्णाबाई पुत्र अजय अहिरवार को पचास हजार रूपए की राशि दिलवाई है।а ааа तहसीलदार राजीव कहार ने प्रकरण के संबंध में बताया कि मृतक केसाराम अहिरवार यूनिवर्सल कंस्ट्रक्शन कंपनी का श्रमिक था। असामयिक मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को ठेकेदार के माध्यम से राशि दिलवाई गई है। मुख्यमंत्री मजदूरी सहायता योजना के तहत प्रकरण तैयार करने हेतु सागर जिले से पत्राचार किया गया है। एक अन्य मामले में भी आर्थिक मदद जारी... аааа विदिशा-कलेक्टर अनिल सुचारी ने आरबीसी के एक प्रकरण मेंं आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। ааа जारी आदेश में उल्लेख है कि गुलाबगंज के ग्राम गूलरखेडी निवासी दीपक की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता राजेश राजपूत को चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी गई है।