enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 14 अप्रैल से हितग्राही सम्मेलन का मंडल स्तर पर आयोजन...

14 अप्रैल से हितग्राही सम्मेलन का मंडल स्तर पर आयोजन...

भोपाल।(ईन्यूज एमपी)- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा 13 अप्रैल को सभी 850 मंडलों में चौपालें आयोजित करेगा और संध्या समय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मन की बात का प्रसारण बस्तियों में सुनवाने के लिए व्यवस्था करेगा। अगले दिन 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर महू में कंुभ आयोजन में भागीदारी करेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभागों से कार्यकर्ताओं को इस कंुभ में भाग लेने आमंत्रित किया जा रहा है। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज कैरो ने बताया कि अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक आर्थिक कवच दिया है। इसके लिए 1 अप्रैल से पंजीयन आरंभ किया जायेगा। अनुसूचित जाति मोर्चा 7 से 13 अप्रैल तक जिलों की अनुसूचित जाति बस्तियों में शिविर लगाकर मजदूरों का पंजीयन कर उन्हें लाभ पहुंचायेगा।

श्री कैरो ने बताया कि 13 अप्रैल को मोर्चा के कार्यकर्ता 13 अप्रैल संध्या को अपनी बस्तियों, चैराहों पर दीप प्रज्जवलित कर डॉ. भीमराव अंबेडकर का सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचायेगा। अनुसूचित जाति मोर्चा ने इन कार्यक्रमों की निगरानी के लिए सभी 10 संभागों में संभाग प्रभारी और जिला प्रभारी मनोनीत किए है।

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री एवं आईटी संयोजक मनोनीत
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र पटेल ने संदीप कुमार कुलस्ते भोपाल को प्रदेश कार्यालय मंत्री एवं राजेश सिंह कोरचे को प्रदेश आईटी संयोजक मनोनीत किया है।

Share:

Leave a Comment