विदिशा(ईन्यूज एमपी)-राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि गरीब किसान और पिछडों के उद्वार की परिकल्पना को राज्य सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। इन वर्गो के लिए विशेष योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य में सफलतापूर्वक होने से उनका अनुसरण करने के लिए अन्य राज्यों के अधिकारी सतत आ रहे है। उक्त आश्य के विचार उन्होंने नटेरन जनपद पंचायत मुख्यालय पर आज अन्त्योदय मेला में व्यक्त किए। राज्यमंत्री मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो-जो घोषणाएं की है वे पत्थन की लकीर साबित हुई है। प्रदेश के असंगठित श्रमिकों के उद्वार हेतु जिले में जो अभियान चलाया जा रहा है उससे निश्चित ही लाखों गरीबों का उद्वार होगा। राज्यमंत्री ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को रेखांकित करते हुए कहा कि ओवरड्राप किसानों का ब्याज माफ किया जा रहा है और मूलधन दो किश्तों में जमा करने की कार्यवाही शीघ्र क्रियान्वित की जाएगी। ग्रामीणजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थल पर मिल सकें और उनका लाभ सुपात्रों को मिले वही आमजनों की व्यक्तिगत सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक स्तर पर समस्याओं के निदान संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ आमजनों को त्वरित मिल रहा है। कार्यक्रम को नटेरन जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू कमलेश मेहर, जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष मनोज कटारे समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मकसूद अहमद, जनपद सीईओ शंकर पानसे ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारियां दी गई। वही विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया है। आयोजन स्थल पर राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा मौके पर विभिन्न योजनाओंं से लाभांवित होने वाले 467 हितग्र्राहियों को 74 लाख रूपए से अधिक की राशि के अधिकार पत्र, स्वीकृति पत्र, सामग्री प्रदाय की गई। स्टॉलों का निरीक्षण राज्यमंत्री मीणा ने अन्त्योदय मेला परिसर में विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अलावा स्टॉलों में रखे गए उपकरणों, सामग्र्री के संबंध में उनके द्वारा पूछताछ की गई ।