enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विदिशा: उपार्जन केन्द्र सायलो का कलेक्टर ने लिया जायजा...

विदिशा: उपार्जन केन्द्र सायलो का कलेक्टर ने लिया जायजा...

विदिशा (ईन्यूज एमपी)-а कलेक्टर अनिल सुचारी ने आज उपार्जन केन्द्र सायलो का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारियां प्राप्त की।а

ааа कलेक्टर को किसानों ने अपनी मांग रखते हुए अवगत कराया कि परिवहन भाडा भी दिया जाए। 20 से 25 किलोमीटर दूर से गेहूं लाने पर परिवहन व्यय राशि अधिक आ रही है ततसंबंध में कलेक्टर ने अवगत कराया कि शासन को इस संबंध में पत्राचार पूर्व में ही किया जा चुका है।а
ааа कलेक्टर श्री सुचारी ने सेम्पल लेने, तुलाई करने, पर्चियां आवंटित करने, एसएमएस का परीक्षण एवं किसानों के बैंक खातों में राशि पहुंचाने की प्रक्रिया को बारीकी से जाना। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू, कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ विनय प्रकाश सिंह, नॉन के जिला प्रबंधक अशोक राय, जिला विपणन अधिकारी नीरज भार्गव के अलावा सायलो के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░