enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल: भेल संगम कॉलोनी में आज मनेगा कन्हैया का जन्मोत्सव...

भोपाल: भेल संगम कॉलोनी में आज मनेगा कन्हैया का जन्मोत्सव...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- भेल संगम कॉलोनी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में आज चौथ दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कथावाचक सुश्री आरती भारद्वाज के मुखारविंद से चल रही इस कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है।

आज जन्मोत्सव की कथा में भगवान के बाल स्वरुप की झांकी भी सजाई जाएगी। इससे पूर्व हुई कथा में व्यासजी सुश्री आरती भारद्वाज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारायण के जप से बड़े से बड़े काम भी छोटे हो जाते हैं उन्होंने भक्त प्र्हलाद की कथा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस घर में प्रहलाद जैसा भक्त पैदा होता है उसकी 21 पीढी भी तर जाती हैं। आज भी भगवान कण कण में विराजित हैं लेकिन कोई प्रहलाद जैसा भक्त पैदा नहीं हुआ। वर्तमान समय का जिक्र करते हुए सुश्री आरती भारद्वाज ने कहा कि नाम की भी बड़ी महिमा होती है इसलिए हमारे पूर्वज भगवान से मिलते जुलते नाम ही रखते थे लेकिन इस कलयुग में तो अजीब नाम होते हैं इसलिए हमें अपने बेटों के नाम बड़े ही सोच समझकर रखने चाहिए।

कथा में व्यासजी के साथ पधारे कलाकारों के भजनोंं की प्रस्तुति पर भी श्रोता मंत्रमुग्ध दिखे, इन कलाकारों में तबले पर साथ दे रहे हैं दुष्यंत कुमार, बैंजोंं पर गिरीश कुमार और पेड पर योगेंद्र कुमार जी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। संगीत के इन साथियों की आवाज औौर राग से पंडाल में मौजूद श्रद्धालु अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाते।

कथा के चौथे दिन की कथा में आज भगवान का जन्म धूमधाम के साथ होगा, आयोजकोंं ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में कथास्थल पर पधारकर धर्म का लाभ लें।भगवान की सुंदर झांकी का दर्शन करें।

Share:

Leave a Comment