सेंधवा(ईन्यूज एमपी)-शहर के सिनेमा चौराहे पर कपास गठान से भरे ट्रक में आग लग गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड ड्राइवर आसिफ शेख जांबाजी दिखाते हुए जलते ट्रक को 4 किमी दूर खाली मैदान में ले गए। इस दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए उसे रहवासी इलाके से बाहर कर दिया। इसके बाद उसमें लगी आग को बुझाया गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक में बिजली के तार को छूने से शार्ट सर्किट हुआ था, इसी के बाद कपास ने आग पकड़ ली। ड्राइवर आसिफ की जांबाजी के सभी कायल हो गए। अगर वे हिम्मत न दिखाते तो ट्रक रहवासी इलाके में ही जलता रहता, इससे बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक महाराष्ट्र के जालना से बड़वानी के अंजड़ 65 कपास की गठानें भरकर ले जा रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से उसमें आग लग गई। ट्रक को 4 किमी दूर शहर से बाहर खुले मैदान में लाया गया। जहां जेसीबी से जल रही गठान निकाली और उन्हें बुझाया।