दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- सीबीएसई ने दो पेपरों की परीक्षा को दोबारा करवाने का फैसला किया है, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एक-एक पेपर फिर से कराएगी! १०वीं का गणित का पेपर और 12वीं के का इकोनॉमिक्स का पेपर फिर से होगा! दोनों पेपर लीक होने की खबर के चलते बोर्ड ने लिया फैसला!