enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होगा अंकुर कार्यक्रम....

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होगा अंकुर कार्यक्रम....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मध्यप्रदेश शासन एवं पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन भोपाल के तत्वाधान में अंकुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले के समस्त विद्यालयों के इको क्लब प्रभारियों से आग्रह किया गया है कि प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि करने के उद्देश्य से जनसहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाए जिसमें 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाना है जिसके अंतर्गत समस्त कार्यालयों जन समुदाय आम नागरिक गण जनप्रतिनिधि गण स्वयंसेवी संस्थाओं शिक्षक समूह विभिन्न यूनियन विद्यार्थी समूह महिला समूह से आग्रह है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद रूप से वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस की सार्थकता को सिद्ध करें| ज्ञात रहे कि इसी संदर्भ में विगत दिनों एपको द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे 51 जिलों के सभी मास्टर ट्रेनर ने भाग लिया था| इस अंकुर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी अंकुर कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी आरके शुक्ला जिला पंचायत सीईओ,जिला मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र सिंह बघेल, रामकृष्ण तिवारी प्रौढ़ शिक्षा अधिकारीएवम् मास्टर ट्रेनर द्वारा अपील की गई है कि सभी जन समुदाय द्वारा एक एक पौधे का वृक्षारोपण कर उसका संरक्षण करते हुए इस धरा को हराभरा और ऑक्सीजन से भरपूर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें| इसी तारतम्य में कार्यक्रम को प्रभावी बनाने हेतु प्रत्येक जिले से एक वायुदूत वीर और एक वायु दूत वीरांगना अवॉर्ड माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए हर प्रतिभागी को गूगल प्ले से एक वायु दूत ऐप डाउनलोड कर पौधे के फोटो डॉउन लोड करना होगी। इसके बाद 30दिनों पश्चात पुनः फोटो अपलोड कर सम्बन्धित अधिकारी को भेजना होगी। यह पौधरोपण गमले में मान्य नहीं होगा।

Share:

Leave a Comment