enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आदर्श ग्राम खैरा में नवांकुर सखी हरियाली महोत्सव आयोजित

आदर्श ग्राम खैरा में नवांकुर सखी हरियाली महोत्सव आयोजित

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् जिला सीधी के तत्वाधान में सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 4 के आदर्श ग्राम खैरा में नवांकुर सखी हरियाली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासी निकाय के सदस्य कृष्ण कांत द्विवेदी रहे, अध्यक्षता संभागीय समन्वयक रीवा प्रवीण पाठक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया, ब्लॉक समन्वयक अनिल पाठक, रिटायर्ड विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवल किशोर द्विवेदी एवं वरिष्ठ समाजसेवी पंडित गिरिजा प्रसाद शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्त्ता बुद्धसेन साहू उपस्थित रहे। प्रारम्भ में भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुयी। अतिथियों के स्वागत के क्रम में गांव की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। नवांकुर समित के अध्यक्ष सत्यनारायण पाण्डेय द्वारा स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन किया गया, जिला समन्वयक श्री उर्मलिया ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता एवं उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। संभाग समन्वयक श्री प्रवीण पाठक नें आदर्श ग्राम परिकल्पना के मूल उद्देश्य एवं भावी कार्ययोजना पर सारगर्भित प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि कृष्ण कांत द्विवेदी ने जन अभियान परिषद् की स्थापना से वर्तमान स्वरुप की चर्चा करते हुए भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता एवं सामाजिक समरसता के साथ विकसित राष्ट्र के परिकल्पना को साकार करने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि श्री द्विवेदी ने सरकार की रीति नीति के सफल आयोजन में ग्रामीण जनों की भूमिका पर बल दिया। श्री शुक्ला ने वृक्ष के आध्यात्मिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, और सांस्कृतिक महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नवांकुर सखियों को पौधे बाँटे गए। पौधरोपण महाअभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गयी। अंत में आभार प्रदर्शन आशीष त्रिपाठी ने किया, मंच संचालन अवनीन्द्र शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक, मातृ शक्तियां सीएम सीएल डीपी के छात्र छात्राएं, मेंटर जय प्रकाश गोश्वामी, आदर्श शुक्ला रहीश साकेत एवं पंचायत के सभी पदाधिकारी, पत्रकार एवं आम जन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment