enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन आज से प्रारम्भ , विशेष शर्तो पर होगा एडमिशन....

मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन आज से प्रारम्भ , विशेष शर्तो पर होगा एडमिशन....

भोपाल(ईन्यूज एमपी) कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो छात्र कक्षा पहली से 12वीं तक के सीबीएसई के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे आज से प्रवेश ले सकेंगे कक्षा 11वीं में छात्रों को एडमिशन छमाही के नंबरों के आधार पर दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एडमिशन के दौरान एक कक्षा में सिर्फ 5 छात्र ही मौजूद रहेंगे. नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए स्कूलों की तरफ शिक्षकों की एक अलग कमेटी बनाई गई है।मंगलवार से राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो छात्र सीबीएसई के सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें कल संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा।कोरोना संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं नहीं आयोजित की गईं हैं. 10वीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा. जबकि 12वीं के छात्रों के लिए अभी इवैल्यूएशन क्राइटेरिया तय नहीं की गई है. इसके लिए सीबीएसई के इवैल्यूएशन क्राइटेरिया का इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि आज इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी कर दी जाएगी।

Share:

Leave a Comment