enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट ने दी दस्तक , जानिये कितने मिले मरीज ...

मध्यप्रदेश में कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट ने दी दस्तक , जानिये कितने मिले मरीज ...

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर का कारण डेल्टा प्लस वेरिएंट बन सकता है... देश में आज और नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई...
मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में अब हड़कंप मचा हुआ है । भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, ज्य़ादातर मामले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के हैं.. ये अभी भी वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट है...

जानकारी के अनुसार एमपी के डेल्टा प्लस वेरिएंट के आंकड़ों को लेकर हर किसी के मश में चिंतायें बढ गई हैं ।
मध्यप्रदेश में आज डेल्टा प्लस वेरिएंट के नए मरीजों की पुष्टि हुई है.. जिसके बाद अब मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है..राजधानी भोपाल में 3 और उज्जैन में 2 मरीज मिले हैं...इनमें से 4 को वैक्सीन लग चुकी है... बता दें कि पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने पत्र लिखकर डेल्टा प्लस वेरिएंट से सजग रहने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मध्यप्रदेश समेत महाराष्ट्र, केरल को पत्र लिखकर अलर्ट किया है.... और कहा है कि केस की जांच कर राज्य सरकार एनसीडीसी को भी सैम्पल भेजें...

केंद्र के पत्र के बाद कोरोना के खतरनाक डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी हुआ है। बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट ने 80 देशों में बढ़ रहा है...वहीं अब भारत में भी दस्तक दे चुका है...फिलहाल सरकार कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दिया है । हेल्थ के जानकार बताते हैं कि तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक है जिस पर अंकुश लगा पाना मुश्किल भरा काम है ।

Share:

Leave a Comment