enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोविड बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों के खाते में आज राशि डालेंगे सीएम शिवराज.....

कोविड बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों के खाते में आज राशि डालेंगे सीएम शिवराज.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों के खाते में राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान बच्चों से संवाद भी करेंगे। अपरान्ह 3 बजे मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी होगा।



कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती। कोरोना की दूसरी लहर में कई बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया भी उठ गया। इस स्थिति में बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना शुरू की गई।

अनाथ हुए बच्चों को प्रति माह 5 हजार रूपये आर्थिक सहायता


योजना में प्रावधान किया गया है कि अनाथ हुए बच्चों को प्रति माह 5 हजार रूपये आर्थिक सहायता के साथ नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क राशन के साथ सुरक्षित आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए। बच्चों की प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी।

Share:

Leave a Comment