enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दरारों में दबी शिक्षा: जर्जर इमारतों में जान जोखिम में डाल पढ़ रहे हैं बच्चे – विनय पांडेय

दरारों में दबी शिक्षा: जर्जर इमारतों में जान जोखिम में डाल पढ़ रहे हैं बच्चे – विनय पांडेय

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के खड्डी अंचल के स्कूलों की जर्जर हालत बच्चों के भविष्य पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता विनय पांडेय अंकुश मोहनी ने बताया कि क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों की दीवारों में दरारें हैं, छतें टपकती हैं, और छात्र जान जोखिम में डाल पढ़ाई कर रहे हैं।

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के खड्डी, धनहा, बडेसर, मोहनी, मगरोहर, ईंटहा और कोनिया के स्कूलों की स्थिति बेहद दयनीय है। कहीं तीन कक्षाएं एक कमरे में चलती हैं तो कहीं बिजली और शौचालय तक नहीं है। माध्यमिक विद्यालय बडेसर में बिजली तक उपलब्ध नहीं है और हायर सेकेंडरी स्कूल खड्डी की बिल्डिंग खस्ताहाल है। छात्राओं के लिए शौचालय पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।

विनय पांडेय ने सवाल उठाया कि जब प्रदेश का शिक्षा बजट 23,040 करोड़ रुपये है, तब इन स्कूलों की हालत इतनी बदतर क्यों है? उन्होंने मांग की है कि सरकार इन स्कूलों की दशा सुधारने हेतु तुरंत कदम उठाए ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

Share:

Leave a Comment