enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदान संस्था सरई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई को 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और 500 मेडिसिन किट उपलब्ध कराया

प्रदान संस्था सरई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई को 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और 500 मेडिसिन किट उपलब्ध कराया

सरई(ईन्यूज एमपी)- सोमवार को प्रदान संस्था सरई द्वारा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और 500 मेडिसिन किट सिंगरौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई को उपलब्ध कराया,यह सामग्री प्रदान संस्था ने क्रिप्टो फाउंडेशन के मदद से उपलब्ध कराया, आपको बता दें कि प्रदान संस्था द्वारा बताया गया, क्षेत्र के आस्पतालों में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो एवं कोरोना की तीसरी लहर की जंग बडी ही आसानी से जीती जा सके उसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसके बाद प्रदान संस्था सरई द्वारा सिगंरौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई में 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और 500 मेडिसिन किट प्रदान किया गया है, वही आपको बता दें कि प्रदान संस्था सरई क्षेत्र में 2011 से कार्य कर रही है, तो वही 2007 से देवसर क्षेत्र कार्य कर रही है, आपको बता दें संस्था का प्रमुख रूप लक्ष्य हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजिविका के साधन को लेकर, कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो की आय बढे इसकों लेकर संस्था कार्य कर रही है, तो वहीं संस्था का मानना है कि समाज के सतत विकास के लिए महिलाओं का कौशल विकास जरुरी है, इसलिए संस्था द्वारा महिला समूह के माध्यम से कार्य कर रही है, वही आपको बता दें कि संस्था द्वारा ही पिछले साल अज़ीम प्रेमजी फिलान्थ्रोपिक इनिशिएटिव के सहयोग से ग्रामीण अंचलों में राशन किट वितरण किया गया है, साथ ही मास्क एवं सेनिटाइजर वितरण किया गया था, एवं जहां जैसी जरूरत महसूस होती है, वहां संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है, तो सोमवार को प्रदान संस्था सरई द्वारा 5 ऑक्सीजन् कॉन्सेंट्रेटर और 500 मेडिसिन किट क्रिप्टो फाउंडेशन के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई को उपलब्ध कराया गया, जिस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाँ.प्रदीप कुमार गुप्ता, डाँ. आशीष पाण्डेय, मनोरोग विशेषज्ञ एवं डाँ. सुषमा साहूँ, चिकित्सा अधिकारी डाँ. गंगा जायसवाल, फार्मासिस्ट हिमांशु वर्मा , दिनेश डाँटा इन्टी आपरेटर, के साथ साथ हास्पिटल के अन्य स्टाफ मौजूद रहे, तो वहीं प्रदान संस्था की तरफ से संतोष कुमार, सुषमा बालन, राहुल पटेल, अरुण शर्मा, शाहीन सिद्दीकी, आशीष कुमार सिंह ,रवी अंकुश, जयप्रकाश एवं कुंदन कुमार मौजूद रहे। बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट,

Share:

Leave a Comment