enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश श्रावण के पहले सोमवार पर महाकाल दर्शन करने पहुंचे सीएम शिवराज.....

श्रावण के पहले सोमवार पर महाकाल दर्शन करने पहुंचे सीएम शिवराज.....

उज्जैन (ईन्यूज एमपी)- श्रावण के पहले सोमवार पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महाकाल दर्शन करने सपरिवार उज्जैन आए। मंदिर में पूजन करने बाद वे भोपाल के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री चौहान हेलीकाप्टर से उज्जैन आने वाले थे, मगर मौसम खराब होने के कारण उनके तय कार्यक्रम में फेरबदल हुआ। वे कार से उज्जैन आए। उज्जैन पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री कहीं रुके नहीं और सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां लघुरुद्र अनुष्ठान में शामिल हुए। बता दें कि श्रावण सोमवार पर मुख्यमंत्री चौहान उज्जैन आते रहे हैं। बीते वर्ष उनकी पत्नी साधना सिंह हर श्रावण सोमवार पर उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने आईं थीं। कोरोना काल से पूर्व सीएम महाकाल की सवारी में भी शामिल होते रहे हैं।



चार बजे निकलेगी सवारी

श्रावण के पहले सोमवार पर शाम चार बजे बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी। चांदी की पालकी में भगवान मनमहेश रूप में दर्शन देंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भक्तों को सवारी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रामघाट पर परंपरागत पूजन के बाद सवारी फिर से मंदिर लौटेगी। इसके बाद शाम सात से रात 9 बजे तक दर्शन का सिलसिला चलेगा।

Share:

Leave a Comment