enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी एमपी में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं......

सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी एमपी में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद सरकार ने स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है। सितंबर के दूसरे सप्ताह से स्कूलों में पहली से आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ शुरू होंगी। इसके पहले 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं स्कूलों में शुरू हो चुकी हैं। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं। मार्च 2020 के बाद से ही मध्य प्रदेश में प्रायमरी और मीडिल स्कूल बंद पड़े हैं। इसके बाद से ही सभी कक्षाएं आनलाइन संचालित की जा रही हैं।

कोरोना प्रोटोकाल के तहत 50 फीसद क्षमता के साथ ही कक्षाएं लगेंगी

- छोटी कक्षाओं जैसे पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में केवल दो दिन स्कूल आना होगा।


- 50 फीसद क्षमता के साथ ही कक्षा में विद्यार्थियों को आना होगा।

- स्कूल में विद्यार्थियों के आने के लिए अभिभावक की सहमति अनिवार्य होगी।

Share:

Leave a Comment