enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *ज्वारीटोला मे मिला 60 वर्षीय वृद्ध का शव, भुईमाड़ थाना अन्तर्गत का मामला, मोहन पनिका नाम से हुई मृतक की पहचान*

*ज्वारीटोला मे मिला 60 वर्षीय वृद्ध का शव, भुईमाड़ थाना अन्तर्गत का मामला, मोहन पनिका नाम से हुई मृतक की पहचान*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- बुधवार को शाम करीब 7 से 8 के बीच भुईमाड़ थाने में फोंन से माध्यम सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत अमरोला के जँवारीटोला मे एक व्यक्ति का शव पडा़ हुआ है, जिससे बाद भुईमाड़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत अपने स्टाफ के हाथ मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों से पूछताछ की तथा जब तक मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद भुईमाड़ पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि हा ऐ मेरे ही घर के सदस्य हैं, और इनका नाम मोहन पनिका है, जिसके बाद पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए देर रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका, तो शव को रातभर मर्चुरी मे रखवा दिया गया, जिसके बाद गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम होनें के बाद शव को पुलिस के द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद पुलिस आगें की विवेचना मे जुट गई है, आपको बता दें कि मृतक मोहन पनिका उम्र 60 वर्ष पिता स्वर्गीय शेषमणि पनिका निवासी घोघरा टोला थाना सरई जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के रूप मे पहचान हुआ है, सूचनाकर्ता घनश्वेर प्रसाद पनिका उम्र 33 वर्ष पिता सुखलाल पनिका ने बताया कि मृतक मोहन पनिका का ससुराल पुरइनडोल मे कृपाली पनिका के यहां ससुराल था, जहां हमेशा आया जाया करता था, और बाजू के गांव मे मेरा गांव हैं जिस वजह से मृतक को मै भी जानता था, साथ ही सूचनाकर्ता यह भी बताते हैं कि मृतक शराब पीने का आदि था, थाने में सूचनाकर्ता घनश्वेरप्रसाद पनिका ने बताया कि मै अपने पत्नी के साथ सुबह 10 के 11 बजे के बीच अपने घर ज्वारीटोला से अपने पत्नी के साथ अमरोला पंचायत भवन मे जहां वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था, जहाँ खुद को वैक्सीनेशन कराने एवं पत्नी सहायिका पद पर है तो पत्नी को वैक्सीनेशन सेंटर मे ड्यूटी लगीं थी, तो पत्नी को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने जा रहा था, जब घर से निकालें तो थोड़ी दूर भवन सिंह के घर के पास रास्ते में मोहन पनिका पडा़ हुआ था, देखा तो लगा कि शराब के नशे में होगा इस लिए यूं ही पडा़ हुआ है, और पूर्व में कहीं बार मैने देखा था कि यू ही पडा़ हुआ रहता था, जिस कारण मैने कुछ भी पूछताछ नहीं किया, जहां से मै वैक्सीनेशन सेंटर अमरोला गयां, और जब शाम को वैक्सीनेशन सेंटर बंद हुआ तो पत्नी को लेकर घर की ओर आ रहा था, तभी देखा कि भवन सिंह ज्वारीटोला के घर के पास भीड़ जुटी हुई थी, जिससे बाद मैने लोगों से पूछा कि क्या हुआ तो जानकारी मिली कि मोहन पनिका शव पडा़ हुआ है, जिसमें मैने भुईमाड़ थाने में सूचना दी और सूचना मिलते ही भुईमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची, साथ किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई थी, जिसके साथ ही मृतक के परिजन भी पंहुच गयें थे, बरहाल भुईमाड़ शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है, जिसके बाद से पुलिस आगे की विवेचना मे जुट गई है, मृतक का नाम मोहन पनिका उम्र 60वर्ष पिता शेषमणि पनिका निवासी घोघरा टोला थाना सरई जिला सिंगरौली का है, जहां वो अपने ससुराल सीधी जिले भुईमाड़ थाना अन्तर्गत पुरइनडोल मे ससुराल था, और बाजू के गांव ज्वारीटोला मे भवन सिंह के घर के पास रास्ते में शव मिला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही क्लीयर हो पायेगा कि वृद्ध का मौत किस कारण हुई है,


*भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment