enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *मां धनौजा मंदिर में पर्यावरण संरक्षण के द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।*

*मां धनौजा मंदिर में पर्यावरण संरक्षण के द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।*

सरई /सिगंरौली(ईन्यूज एमपी)- रविवार को माँ धनौजा मंदिर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के स्वयंसेवक एवं महा विद्यालय के छात्र सभी लोगों ने पेड़-पौधे में रक्षा-सूत्र बांधकर मंत्रोंच्चार के साथ प्रकृति वंदन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प। इस कार्यक्रम में विभिन्न जल स्रोत नदी ,तालाब आदि का पूजन कर जल संरक्षण का भी संकल्प लिया गया एवं भू संरक्षण में धरती माता की पूजन कर मृदा को प्रदूषित होने से बचाना भूपोषण पर बल दिया गया पर्यावरण में स्वच्छता के लिए पालीथीन का वहिष्कार एवं इकोब्रिक का निर्माण करने के लिए प्रेरित करना एवं कचरा प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा साफ सफाई करना आदि कार्यक्रम में संकल्प लिया गया। आरएसएस विभाग के जिला कार्यवाह श्याम जी ने कहा कि प्रकृति है तो हमारा जीवन है उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प जीवन भर जीवित रहेगा। यह प्रकृति वंदन कार्यक्रम संघ के सर संघचालक माननीय मोहन भागवत के दिशा -निर्देश पर पुरे भारत में ग्राम स्तर पर प्रकृति वंदन सप्ताहिक कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। मौके पर उपस्थित हमारे रोशन गुप्ता कमलेश गुप्ता विनोद गौतम अनुराग शाह,प्रमोद जायसवाल,अमर राज केशरी,अमन गुप्ता, रतन रजक एवं महा विद्यालय के सभी छात्र गण मौजूद रहे



*बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment