enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ईओडब्ल्यू का छापा, करोड़ों का आसामी निकला मानचित्रकार......

ईओडब्ल्यू का छापा, करोड़ों का आसामी निकला मानचित्रकार......

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-उज्जैन ईओडब्ल्यू की टीम ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग देवास के मानचित्रकार विजय दरियानी के इंदौर और देवास स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की। मानचित्रकार दरियानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। ईओडब्ल्यू के अधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि देवास में उनके आफिस में टीम पहुंची थी दस्तावेजों की जांच के बाद पूरी कार्रवाई इंदौर स्थित घर पर की जा रही है। इंदौर में दरियानी के आशीष नगर स्थित घर पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही गुरुकृपा रीजेंसी, कल्पना लोक के फ्लैट और माउंटबर्ग कालोनी के घर पर भी ईओडब्ल्यू की टीम जांच करने पहुंची थी। प्रारंभिक जानकारी में मानचित्रकार दरियानी के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति, घर में ऐशो-आराम के साथ, विदेशी शराब सहित कई अन्य महंगी वस्तुएं बरामद हुई हैं। अभी जांच जारी है, जिसके बाद संपत्ति को लेकर नई जानकारी सामने आ सकती हैं।


क्या-क्या मिला

- 1.40 लाख रुपये नकद के साथ कई नक्शें भी बरामद किए गए।


- 3 महंगी कारें भी मिलीं

- माल में एक दुकान

- इंदौर के नायता मुंडला में 4 हजार फीट का प्‍लाट के दस्तावेज भी मिले।

Share:

Leave a Comment