enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंगरौली में शिवराज,कई सौगातों के साथ अधिकारियों पर गिरी गाज....

सिंगरौली में शिवराज,कई सौगातों के साथ अधिकारियों पर गिरी गाज....

सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)- सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा 'जनकल्याण और सुराज अभियान' के अंतर्गत चितरंगी, जिला सिंगरौली से 'जल जीवन मिशन' के तहत 1566 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम शिवराज ने मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और कन्यापूजन कर किया। इसके बाद उन्होंने शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय का लोकार्पण किया।

बता दें कि चितरंगी पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने 1566 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया साथ ही अनियमितता व शिकायतों के चलते जनपद पंचायत चितरंगी के सीईओ सुलभ सिंह कुशराम को भरे मंच से सस्पेंड कर दिया गया एवं तहसीलदार के भी गलत कामों कि जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जंगल को काटना नहीं है बल्कि और पेड़ लगाने है।आगे सम्बोधन के दौरान सीएम ने कहा कि आने वाले समय में निमोली, चिरौंजी सहित अन्य वनोपज को भी समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा।

Share:

Leave a Comment