enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीश पुरुषेंद्र कौरव ने ग्रहण की शपथ....

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीश पुरुषेंद्र कौरव ने ग्रहण की शपथ....

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के साउथ ब्लाक सभागार में गरिमामय वर्चुअल समारोह के माध्यम से नव नियुक्त न्यायाधीश पुरुषेंद्र कौरव ने शपथ ग्रहण की। सर्वप्रथम रजिस्ट्रार जनरल से नियुक्ति पत्र का वाचन किया। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर व खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर के सभी न्यायाधीश कार्यक्रम से आनलाइन जुड़े।

अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के अध्यक्ष रमन पटेल, एमपी स्टेट बार कौंसिल के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा, असिस्टेंट सालिसिटर जनरल जिनेंद्र कुमार जैन, सीनियर एडवोकेट्स कौंसिल के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आरपी अग्रवाल, इंदौर हाई कोर्ट बार अध्यक्ष सूरज शर्मा इंदौर, ग्वालियर हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने नवागत न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कौरव के व्यक्तित्व-कृतित्व को रेखांकित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


बतादे कि नरसिंहपुर के गाडरवारा में जन्मे श्री कौरव ने एनईएस कालेज, जबलपुर से विधि की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अधिवक्ता बने। अधिवक्ता वीएस चौधरी के मार्गदर्शन में वकालत की शुरूआत की। हाई कोर्ट बार के सह सचिव निर्वाचित होने के बाद आगे चलकर मध्य प्रदेश के उप महाधिवक्ता फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त हुए। प्रगति करते हुए महाधिवक्ता के पद पर आसीन हुए। यह गौरव दो बार हासिल किया। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता नामांकित किए गए। वकालत की शुरुआत के दिनों में साइंस कालेज, जबलपुर की जनभागीदारी समिति का दायित्व संभाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लंबे समय तक सक्रिय जुड़ा रहा। हाई कोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल ने होनहार विरवान के होत चीकने पात, कहावत के जरिये श्री कौरव की विशेषता को रेखांकित किया।

Share:

Leave a Comment