enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सावधान! एमपी में 24 घंटे में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव .......

सावधान! एमपी में 24 घंटे में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव .......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 9, भोपाल में 8, नरसिंहपुर में 5, धार-छिंदवाड़ा में 2-2 और सिंगरौली में 1 केस सामने आया है। इससे पहले 23 सितंबर को प्रदेश में 36 केस आए थे। एक महीने बाद इतनी संख्या में मरीज मिलने से सरकार अलर्ट हो गई है।

प्रदेश में पिछले 7 दिनों में 11 जिलों में 84 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 25, इंदौर में 20, धार में 13, नरसिंहपुर में 7, होशंगाबाद में 6, सागर में 5, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सिंगरौली, नीमच, रतलाम, राजगढ़ में 1-1 मामले आए हैं।

इन मरीजों में अधिकतर मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं। यही कारण है कि छोटे जिले संक्रमण की जद में आ रहे हैं। इंदौर में दो दिन पहले कोरोना के नए वैरिएंट AY-4 की पुष्टि हुई थी। दरअसल, विशेषज्ञ ने AY-4 वैरिएंट को डेल्टा संक्रामक बताया है और ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Share:

Leave a Comment