enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी एसपी पंकज कुमावत को हांसिल हुआ मैट्रिक्स ग्रेड ....

सीधी एसपी पंकज कुमावत को हांसिल हुआ मैट्रिक्स ग्रेड ....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल ने आज आदेश जारी कर 2013बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतन मैट्रिक्स-12 (रूपये 78800-209200 ) स्वीकृत किया है, जिसमें वर्तमान पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत भी शामिल हैं।


बता दें कि राज्य शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए आवंटन वर्ष 2013 के निम्नलिखित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में से विनायक वर्मा, भापुसे द्वारा मिड कैरियर ट्रेनिंग फेज-11 पूर्ण करने के फलस्वरूप, उनके नाम के सम्मुख दर्शाई गई तिथि से भारतीय पुलिस सेवा का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतन मैट्रिक्स-12 (रूपये 78800-209200 ) स्वीकृत किया जाता है।


साथ ही अन्य शेष भापुसे अधिकारियों को 1 जनवरी से भारतीय पुलिस सेवा का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड वेतन मैट्रिक्स-12 (रूपये 78800-209200) इस शर्त के साथ स्वीकृत किया जाता है कि वे अगले सत्र में बिना किसी छूट के मिड कैरियर ट्रेनिंग फेज-11कार्यक्रम में अनिवार्यतः भाग लेंगे -

लाभान्वित अधिकारी इस प्रकार से है-

श्री अभिषेक तिवारी, भापुसे- पुलिस अधीक्षक, जिला बालाघाट

श्री सम्पत उपाध्याय, भापुसे-सहायक पुलिस महानिरीक्षक

(कार्मिक), पुमु, भोपाल

श्री विनायक वर्मा, भापुसे-पुलिस अधीक्षक, रेल, जबलपुर

श्री हितेश चौधरी, भापुसे-पुलिस अधीक्षक, रेल, भोपाल

श्री पंकज कुमावत, भापुसे-पुलिस अधीक्षक, सीधी

श्री सूरज कुमार वर्मा, भापुसे-पुलिस अधीक्षक, नीमच

श्री अजय सिंह, भापुसे-वर्तमान में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर

श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया, भापुसे-सेनानी, 15वीं वाहिनी, विसबल, इंदौर

Share:

Leave a Comment