enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज से शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण, आज 15 लाख को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य.....

आज से शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण, आज 15 लाख को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में 15 से 18 साल तक के किशोर- किशोरियों का टीकाकरण सुबह 9 बजे से शुरू है। आज पहले दिन 15 लाख किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। मंगलवार, शुक्रवार और रविवार छोड़कर हर दिन टीकाकरण होगा। राज्य में 15-18 वर्ष के बच्चों की अनुमानित संख्या प्रदेश में 48 लाख है। 15 जनवरी तक सभी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


यह ध्यान रखें

- आधार कार्ड, स्कूल का परिचय पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटोयुक्त राशन कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र में से कोई एक मूल दस्तावेज लेकर स्कूल जाएं। आधार कार्ड को प्राथमिकता है।

- बच्चों को सामान्य खाना या नाश्ता जरूर कराएं। खाली पेट में दिक्कत हो सकती है।

- 15 से 18 साल का कोई भी किशोर नामांकित केंद्रों में पहुंचकर टीका लगवा सकता है।

स्कूलों में यह तैयारी

- हर स्कूल में तीन कक्ष बनाए गए हैं। एक पंजीयन, दूसरा टीकाकरण और तीसरा निगरानी के लिए है।

- टीका लगाने के पहले किशोरों की काउंसलिंग की जाएगी, जिससे मन में कोई डर न रहे।

- टीकाकरण के बाद आधे घंटे के लिए स्कूल में ही निगरानी के लिए बैठाया जा रहा है।

- हर संकुल के बीच डाक्टरों की एक चलित टीम मौजूद है।

Share:

Leave a Comment