enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे विद्यालय, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.......

पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे विद्यालय, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर शुरू की जाएं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। सोमवार से मध्य प्रदेश के स्कूल सभी विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे। स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के साथी सरकार द्वारा करीब-करीब सभी पाबंदिया हटा दी गई है केवल नाइट कर्फ्यू लागू है और इसी टाइप में अब सोमवार से प्रदेश के एक से बारहवीं तक के सभी स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए गए हैं।

Share:

Leave a Comment