enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिर के बल बोरवोल में गिरा मासूम, कैमरे में ऊपर दिख रहे पैर.......

सिर के बल बोरवोल में गिरा मासूम, कैमरे में ऊपर दिख रहे पैर.......

उमरिया(ईन्यूज एमपी)- उमरिया जिले के अमरपुर चौकी की अंतर्गत ग्राम बड़छड़ में एक मासूम बोरवेल में गिर गया है। यह बोर खेत में था जहां मासूम अपने अभिभावकों के साथ गया हुआ था। मासूम को बोर होल की कोई जानकारी नहीं थी और खेलते खेलते वह उसके करीब पहुंच गया जिससे यह घटना हुई है। बताया गया है कि मासूम लगभग 30 फीट गहराई में जाकर फस गया है। हालांकि बोर लगभग 200 फीट गहरा है।

बचाव कार्य जारी: अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बड़छड निवासी संतोष दुबे के तीन वर्षीय पुत्र गौरव के खेत मे मौजूद बोर में सुबह करीब 11 बजे गिरने की खबर है। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है जिसे कंट्रोल करना पुलिस के लिए भारी मशक्कत का काम है। घटना के बाद से ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है।

200 फीट गहरा बोर: खेत में कराया गया यह बोर लगभग 200 फीट गहरा है। बोर कराने के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया था और सुरक्षा के लिए उसे ढाका नहीं गया था। यही कारण है कि मासूम इस बोर में गिर गया। बोर के आसपास काफी घास भी हो गई थी जिसके कारण यह दिखाई नहीं पड़ता था। बोर को पूरी तरह से असुरक्षित छोड़ दिया गया था जिसके कारण यह घटना हुई है।

बीच में फंसा मासूम: पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गौरव बोर के करींब 30 फिट के आसपास बोर में फंसा है। मासूम को बोर के अंदर ऑक्सीजन मिलती रहे इसकी व्यवस्था की गई है। एक पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन अंदर तक पहुंचाई जा रही है। हालांकि अभी तक किसी ने भी यह स्पष्ट नहीं किया है कि मासूम किस हाल में है। प्राथमिकी रूप से पुलिस ने बोर के अंदर ऑक्सिजन की व्यवस्था की है। आपदा प्रबंधन विभाग भी मौके पर पहुंच गया है। घटना की जानकारी पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी घटना स्थल पहुंच गए है।


कटनी जिले की सीमा: ग्राम बड़छड उमरिया और कटनी जिले की सीमा पर है। इस गांव के कुछ दूर से ही कटनी जिला लग जाता है। कटनी जिले का बरही यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर है।अतिसंवेदनशील इस मामले मे मासूम की जान सुरक्षित करना प्रशासन की प्रमुखता है।

कैमरे से कर रहे निगरानी: बोरवेल में मासूम की स्थिति देखने कैमरा फील किया गया था, जिसमें मासूम के पैर ऊपर और सिर नीचे की ओर दिख रहा है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि मासूम सिर के बल बोरवेल में गिरा होगा। खेत मालिक ने अभी कुछ माह पहले इस खेत मे बोर कराया था, परन्तु बोर के अंदर पानी निकासी सही न होने की वजह से बोर को बिना केसिंग डाले ही छोड़ दिया था।


कुल मिलाकर 100 से 150 फिट बोर नही बल्कि गहरा गड्ढा था, जिसमे भूलवश सुबह मासूम गिर गया है। अब प्रशासन मौके पर पहुंचा है और बेहतर प्रयास कर मासूम को सकुशल बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर सैकड़ो की तादात में ग्रामीण मौजूद है और ये ग्रामीण मासूम के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे है। घटना की गम्भीरता को देखते घटना स्थल को छावनी में तब्दील किया गया है और घटना स्थल से आमलोगों को कुछ दूर किया भी किया गया है।

Share:

Leave a Comment