enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश करोड़ों का आसामी निकला पंचायत सचिव, ईओडब्ल्यू की टीम कर रही जांच.....

करोड़ों का आसामी निकला पंचायत सचिव, ईओडब्ल्यू की टीम कर रही जांच.....

सतना(ईन्यूज एमपी)-सतना जिले के घुनवारा के पास महेदर में पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के घर पर रीवा की ईओडब्ल्यू टीम ने आज सुबह छापा मारकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रामानुज त्रिपाठी के घर पर छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही गांव में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि रामानुजन त्रिपाठी के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी कर अनैतिक लाभ लेने की भी शिकायत ईओडब्ल्यू रीवा को मिली थी। जिसके बाद आज पंचायत सचिव रामानुज पाठक के घर महेदर में दबिश देकर जांच कार्रवाई की जा रही है, जिमसें अब तक पंचयत सचिव के पास से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिली है। इसमें कई जमीन के दस्तावेज के साथ-साथ घर से नकदी भी बरामद की गई है। जिसके बाद ईओडब्ल्यू रीवा की टीम द्वारा पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के वेतन से अब तक होने वाली आय के हिसाब से अर्जित लाभ और उनकी मौजूदा संपत्ति का हिसाब लगाया जा रहा है जिसमे पंचायत सचिव के पास करोड़ो की अनैतिक संपत्ति मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

Share:

Leave a Comment