enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- डंडे और लोढ़ा से आरोपी ने की थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने पहुंचाया जेल....

सीधी- डंडे और लोढ़ा से आरोपी ने की थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने पहुंचाया जेल....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक एसपी शुक्ला के नेतृत्व में पोंड़ी चौकी पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया गया है।


गौरतलब है कि आरोपी सज्जन यादव ने फरियादी सज्जन यादव ने फरियादी बन दिनाक 29/5/2022 को चौकी आकर रिपोर्ट किया कि मैं मवेशी चरा कर वापस आया तो पत्नी से कहा सुनी पर पत्नी को लाठी से मारपीट किया जिससे आहत होकर मेरी पत्नी धोती से आम के पेड़ मे फासी लगाकार आत्महत्या कर ली है रिपोर्ट पर मर्ग क 16/2022 धारा 174 जा. फौ. कायम कर प्रकरण महिला सम्बंधी होने से संवेदनशीलता व गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मृतिका का पीएम डॉक्टर टीम से कराया गया एवं घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम रीवा व फिंगरप्रिंट सीधी द्वारा किया गया पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें मृतिका के पीएम रिपोर्ट में होमोसाइडाल लेख होने पर संपूर्ण मर्ग जांच से प्रकरण में सुसंगत तथ्य पाये जाने अपराध धारा 302,201 ता0 हि0 कायम कर अनुसंधान में लिया गया प्रकरण में उल्लेखित निर्देशों के पालन में मृतिका मुन्नी बाई यादव के पति सज्जन यादव से हिकातमली से पूछताछ की गई जो बताया कि मुझे अपनी पत्नी पर अवैध संबंध के शंका पर दिनांक 29/5/2022 को मवेशी चराने की बात को लेकर लाठी से मारपीट कर पत्थर के लोढ़ा से दाहिने गाल में मारपीट किया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से मैंने लाश को घर के आगे ले जाकर ढोंग रचा फिर हल्ला गुहार किया कि मेरी पत्नी आम के पेड़ में फांसी लगा ली है तथा कुल्हाड़ी से धोती को काटकर लाश को जमीन में रखा हूं जो सही नहीं था तथा झूठी रिपोर्ट किया था मैंने जिसकी लाठी पत्थर लोढ़ा से अपनी पत्नी को मारपीट किया था वह मेरे घर तिनगी में है जिसमें आरोपी के गांव तिनगी से बास की लाठी एवं पत्थर का लोढा बरामद किया गया आरोपी सज्जन यादव पिता धनपत यादव उम्र 53 वर्ष साकिन तिनगी चौकी पोड़ी थाना कुसमी के विरुद्ध सुसंगत तथ्य व साक्ष्य पाए जाने पर विधिक कार्यवाही उपरांत उक्त आरोपी को दिनांक 16 /6/2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मझौली पेश किया गया जिसका वारंट बनने पर आरोपी को पडरा जेल सीधी दाखिल किया गया है।

*उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक इंद्राज सिंह चौकी प्रभारी पोडी, आरक्षक 350 उमेश द्विवेदी, आरक्षक चालक 582 सुभाष, सैनिक 90 महिपाल सिंह, सैनिक 60 धनराज सिंह, सैनिक 69 उदयभान सिंह, सैनिक 326 बाबूलाल सिंह का विशेष योगदान रहा।*

Share:

Leave a Comment