सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। बीते दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने खेत-खलिहानों में हरियाली तो बिखेरी है, लेकिन कई इलाकों में पानी भराव से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक, 24 अगस्त को जिलेभर में 65.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश तहसील गोपद बनास में 167.8 मिमी और बहरी में 105.0 मिमी हुई। वहीं, सिहावल में 69.4 मिमी, चुरहट में 41.0 मिमी, रामपुर नैकिन में 36.5 मिमी, कुसमी में 31.0 मिमी और मझौली में सबसे कम 6.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अब तक जिले में कुल 1076.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 914.5 मिमी था। यानी इस साल 161.5 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। तहसीलवार आंकड़े बताते हैं कि 1 जून से 24 अगस्त तक बहरी तहसील में सबसे ज्यादा 1195.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि मझौली (1162.0 मिमी), सिहावल (1147.0 मिमी) और गोपद बनास (1135.8 मिमी) भी पीछे नहीं हैं। लगातार जारी इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं निचले इलाकों में जलभराव और रास्तों पर कीचड़ से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने की अपील की है।