सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी की सांस्कृतिक और साहित्यिक धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई, जब 16 अगस्त 2025 को सोंधी माटी लोनी बघेली साहित्यिक मंच सीधी के सौजन्य से प्रकाशित एवं सोमालोब के संस्थापक अध्यक्ष और साहित्यकार डॉ. श्रीनिवास शुक्ल ‘सरस’ द्वारा संपादित कल्पतरु काव्य संग्रह का भव्य विमोचन संपन्न हुआ। यह गरिमामयी आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हुआ, जिसकी शोभा बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में सीधी विधायक रीती पाठक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विधायक ने कृति का विमोचन कर सभी कवियों और रचनाकारों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि – "सोमालोब साहित्यिक मंच केवल साहित्य ही नहीं बल्कि हमारी आंचलिक बघेली भाषा, लोकगीत, लोकनाट्य और परंपराओं को भी जीवंत बनाए रखने का निरंतर प्रयास कर रहा है। ऐसे आयोजन हमारी भारतीय ज्ञान परंपरा को भी नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।" 80 कवियों की कविताओं से सजी ‘कल्पतरु’: डॉ. श्रीनिवास शुक्ल ‘सरस’ की संपादित इस काव्य कृति में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के करीब 80 कवियों की रचनाएँ स्थान पाई हैं। यह संग्रह विविध भाषाई और सांस्कृतिक सरोकारों का अद्भुत समन्वय है। कार्यक्रम में सोमालोब साहित्यिक मंच के साहित्यकार सचिव आचार्य बृजमोहन ब्रजेश, राजबहोर पाठक मनोज, रमाकांत द्विवेदी सावन, भीमसेन त्रिपाठी भावेश, विनय मिश्र प्रांजल, डा. प्रदीप द्विवेदी, सतीश पाण्डेय शलभ, एस.पी. द्विवेदी अर्चक, शिवशंकर सिंह चौहान, हरिविलास गुप्त हरि, कमलेश कुमार कायल, कुंजल साकेत कुंज, रोहित पाण्डेय मोहित, रावेन्द्र तिवारी समेत अनेक कवि-लेखक एवं साहित्यिक पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सोमालोब मंच के एक दर्जन से अधिक कवियों ने मुख्य अतिथि विधायक रीती पाठक का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सीधी विधान सभा क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही, जिसने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया।