सीधी(ईन्यूज़ एमपी) कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीधी द्वारा मानक वर्ष 2024 आउटसोर्स के माध्यम से की गई नियोजन/कार्यादेश सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है । जारी विज्ञप्ति के अनुसार कि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा प्रभारी मंत्री सीधी के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जांच दल गठित किया जाकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीधी द्वारा मानक वर्ष 2024 आउटसोर्स नियोजन के संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया। कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के जॉच प्रतिवेदन कमांक 10205 / जॉच समिति / 2025 सीधी दिनांक 11.08.2025 के द्वारा प्रस्तुत जॉच प्रतिवेदन अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीधी द्वारा मानक वर्ष 2024 के लिये डाटा एन्ट्री आपरेटर / वाहन चालक / मल्टी टास्क ग्रुप-डी वर्कर/भृत्य आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से दूषित है। आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया सम्पूर्ण रूप से दूषित होने एवं अन्य किसी भी भर्ती में कलेक्टर द्वारा कोई अनुमोदन नहीं किया गया है, जिससे कलेक्टर द्वारा अनुमोदित उल्लिखित सभी कार्यादेश एतत द्वारा निरस्त किया जाता है। अन्य शिकायत बिंदुओं की जॉच के लिये पृथक से जिला स्तरीय जॉच दल गठित कर विस्तृत जॉच की जावेगी। बतादें कि उक्त भर्ती प्रक्रिया में संलिप्त दोषी अधिकारी / कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीधी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला सीधी, स्वास्थ्य विभाग से साक्षात्कार हेतु नामांकित सदस्य डॉ. रामभूषण पटेल चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिलिया एवं डॉ. श्रिया त्रिपाठी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारी, प्रभारी स्थापना लिपिक के विरूद्ध विभागीय जॉच संस्थित किये जाने एवं सेडमैप से नामांकित सदस्य श्री हरिओम शरण सोनी जिला समन्वयक रीवा / सीधी, अशोक त्रिपाठी जिला समन्यवक सिंगरौली व रवि वर्मा जिला समन्वयक शहडोल के विरूद्ध सेडमैप अपने स्तर से कार्यवाही करें तथा आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने की अनुशंसा अग्रेषित की गई है।