सीधी (ईन्यूज़ एमपी): आज़ादी के अमृत पर्व पर सीधी जिले के शासकीय मॉडल स्कूल खजुरी का नज़ारा कुछ अलग ही था। स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल न केवल छात्रों के बीच पहुंचे, बल्कि उनके साथ मध्यान्ह भोजन में भी सम्मिलित होकर उत्सव में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर मंत्री ने विद्यालय में 100 बिस्तरीय बालक छात्रावास भवन का शुभारंभ, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण और छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया। कार्यक्रम में विधायक रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार और समाजसेवी देव कुमार सिंह चौहान ने भी फलदार पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा — यह आज़ादी हमें वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और कठिन संघर्ष से मिली है। देश की सीमाओं की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए हम सभी को संकल्प लेना होगा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहे देश-प्रदेश के अभूतपूर्व विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि सीधी जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभी कार्य समय-सीमा और गुणवत्ता के साथ पूरे होंगे, और सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा — बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बल्कि अच्छे संस्कार भी मिलें। उनमें कुछ बड़ा करने की जिद और जुनून पैदा करें, ताकि वे राष्ट्र निर्माता बनें। विधायक रीती पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें अद्भुत ऊर्जा देते हैं और बलिदानियों की दी हुई स्वतंत्रता को संजोने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने उपस्थितजनों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने, वंचितों को न्याय देने, स्वच्छता बनाए रखने और भारत माता के प्रति पूर्ण निष्ठा का संकल्प दिलाया। वहीं जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार और समाजसेवी देव कुमार सिंह चौहान ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, जिला पंचायत सदस्य प्रीती सिंह, प्रदीप शुक्ला, सरपंच बेदुआ अर्चना सुशील तिवारी, इन्द्रशरण सिंह चौहान, लालचन्द्र गुप्ता, अमलेश्वर चतुर्वेदी, पंकज पाण्डेय, पुनीत नारायण शुक्ल, भानू पाण्डेय, पुष्पराज सिंह, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।