enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हर जिले में बने 500 एकड़ की अत्याधुनिक गौशाला: लोकसभा में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की मांग

हर जिले में बने 500 एकड़ की अत्याधुनिक गौशाला: लोकसभा में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की मांग

सीधी(ईन्यूज एमपी):लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने शून्यकाल के दौरान संसद में यह मांग रखी कि देश के हर जिले में 500 एकड़ भूमि आवंटित कर अत्याधुनिक और भव्य गौशालाएं स्थापित की जाएं, ताकि बेसहारा गौवंश को संरक्षण और संवर्धन मिल सके।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि सीधी, सिंगरौली, व्यवहारी (शहडोल) सहित विंध्य क्षेत्र में बेसहारा पशु सड़कों पर घूमते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन पशुओं के लिए जिलेवार गौशालाएं बनाई जाती हैं, तो न केवल दुर्घटनाएं रुकेंगी, बल्कि किसानों को राहत और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

सांसद ने यह भी बताया कि इन गौशालाओं से जैविक खाद का भी उत्पादन होगा, जो कृषि के लिए अत्यंत उपयोगी है। उनकी इस मांग का सदन में उपस्थित सांसदों ने मेज थपथपाकर समर्थन किया।

किसानों की प्रतिक्रिया:
डॉ. मिश्रा की इस पहल की किसानों ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे उन्हें लंबे समय से हो रही फसल क्षति से मुक्ति मिलेगी।

Share:

Leave a Comment