सीधी (ईन्यूज़ एमपी): पुलिस विभाग के प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के तहत सीधी जिले में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला लगातार जारी है। इसी क्रम में 29 जुलाई को पूजा पार्क सीधी में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार गोपद बनास एकता शुक्ला मुख्य अतिथि रहीं, वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव तथा जिला खेल अधिकारी मानिंद शेर अली खान के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका, खेल संघ, विद्यालयों के पीटीआई, प्रशिक्षक, छात्र-छात्राएं और खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने और शिक्षा व खेलों में सक्रियता बनाए रखने का संदेश दिया गया। इसके पश्चात सभी ने नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम का अगला चरण पालिका व्यायामशाला अमहा में आयोजित नाग पंचमी दंगल प्रतियोगिता में हुआ, जहां दर्शकों और प्रतिभागियों को भी नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।