रायसेन (ईन्यूज़ एमपी): देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रायसेन के ग्राम उमरिया में ₹1800 करोड़ की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना (BEML Rail Hub for Manufacturing) का भूमिपूजन किया। यह परियोजना 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर विकसित होगी और इसके जरिए 5000 लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने राज्य में रक्षा कॉरिडोर के लिए बड़े पैमाने पर भूमि सुरक्षित कर ली है। आने वाले समय में मध्यप्रदेश ‘औद्योगिक प्रदेश’ के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।